Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीJunior Doctors End Strike After Talks with West Bengal Government

जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की

नोटःःः यह खबर दोबारा अपडेट हुई है। पूर्व में जारी खबर के स्थान पर इसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 05:26 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार देर रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी। उन्होंने शुक्रवार से स्वास्थ्य भवन के बाहर अपना धरना खत्म करने की घोषणा की। डॉक्टरों ने कहा कि हम शनिवार से अपना ‘काम बंद करो अभियान आंशिक रूप से वापस लेंगे। चिकित्सकों ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल सरकार के सभी वादों के क्रियान्वयन के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करेंगे। यदि वे पूरे नहीं हुए तो हम फिर से काम बंद कर देंगे।

एक दिन पहले बेनतीजा रही थी वार्ता

इससे पहले, मामले में गतिरोध हल करने के लिए डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता बुधवार देर रात बेनतीजा रही थी। डॉक्टरों का आरोप था कि राज्य सरकार ने बैठक का लिखित विवरण देने से इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों में शामिल डॉ. अनिकेत महतो ने कहा कि सरकार ने उन मुद्दों का हस्ताक्षरित और लिखित विवरण सौंपने से इनकार कर दिया, जिन पर चर्चा हुई।

मुख्य सचिव मनोज पंत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कार्य बल और 30 जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को नबन्ना (राज्य सचिवालय) में यह बैठक साढ़े पांच घंटे से अधिक समय तक चली थी।

डॉक्टरों को सरकार के जवाब का इंतजार

प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ हुई बातचीत के अहम बिंदुओं का मसौदा मुख्य सचिव मनोज पंत को भेजा है और अब उन्हें उनके जवाब का इंतजार है। डॉक्टरों ने बताया कि ई-मेल में उन बिंदुओं का विवरण दिया गया है जिन पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा हुई और सहमति बनी। साथ ही उन बिंदुओं को भी भेजा गया, जिन पर सहमति नहीं बनी और उनके आधार पर सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें