विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग : युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करता है संवाद जैसा कार्यक्रम: नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच युवाओं में आत्मविश्वास और सशक्तीकरण की भावना पैदा करते हैं। नड्डा ने हिमाचल प्रदेश...
नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मंच युवाओं में सशक्तीकरण और आत्मविश्वास की भावना पैदा करते हैं। इससे उन्हें राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने की प्रेरणा मिलती है। नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के युवा नेताओं की मेजबानी की। मैंने उनके अभिनव विचारों और नए दृष्टिकोणों को ध्यान से सुनते हुए अपनी यात्रा और अनुभव साझा किए। उन्होंने लिखा, इस तरह के मंच युवाओं में सशक्तीकरण और आत्मविश्वास की भावना पैदा करते हैं, जिससे उन्हें राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने की प्रेरणा मिलती है। मैं इन युवाओं की ऊर्जा और जुनून से उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत2047 के विजन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।