Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीJP Nadda Launches National Medical Register 20 000 Applications Received

नेशनल मेडिकल रजिस्टर को 20 हजार आवेदन मिल चुके : जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि नेशनल मेडिकल रजिस्टर (एनएमआर) में लगभग 20,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एनएमआर पोर्टल का उद्घाटन 23 अगस्त को किया गया था। यह रजिस्टर डॉक्टरों की आधार आईडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 09:57 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि नेशनल मेडिकल रजिस्टर (एनएमआर) सभी एमबीबीएस डॉक्टरों का एक डाटाबेस है और इसे पहले ही लगभग 20 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

जेपी नड्डा ने 23 अगस्त को एनएमआर पोर्टल का उद्घाटन किया, जबकि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इस महीने की शुरुआत में एनएमआर पर भारत में प्रैक्टिस करने के लिए पात्र सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। जेपी नड्डा ने कहा, एनएमआर की विशेषता यह है कि यह डॉक्टरों की आधार आईडी से जुड़ा हुआ है जो उनकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करता है। एनएमसी की चौथी वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने पिछले चार वर्षों के दौरान 25 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर सीटें जोड़ने के लिए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएमसी ने देश में एक लाख एमबीबीएस सीटों का लक्ष्य एक साल पहले ही हासिल कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें