Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJos Buttler Ruled Out of T20 Series Against Australia Due to Injury

खेल : क्रिकेट - बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर लंदन। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Sep 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर लंदन। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे। उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर रहना पड़ सकता है। बटलर की जगह जैमी ओवरटन टी-20 टीम में चुने गए हैं जबकि फिल साल्ट कप्तान होंगे। तीन मैचों की टी-20 सीरीज बुधवार से शुरू होगी। वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। जोर्डन कॉक्स को वनडे टीम में कवर के तौर पर रखा गया है।

टी-20 टीम : फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, जोश हुल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद, रीसे टॉपली, जॉन टर्नर।

वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गुस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जोर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हुल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, रीसे टॉपली, जॉन टर्नर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें