Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJoe Root Returns to England ODI Team Jos Buttler to Lead India Tour

खेल : क्रिकेट - रूट फिर इंग्लैंड की वनडे टीम में, बटलर को कमान

रूट फिर इंग्लैंड की वनडे टीम में, बटलर को कमान भारत दौरा लंदन,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

रूट फिर इंग्लैंड की वनडे टीम में, बटलर को कमान भारत दौरा

लंदन, एजेंसी। भारत के वनडे दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की एक साल से अधिक समय के बाद इंग्लैंड की 50 ओवर के प्रारूप की टीम में वापसी हुई है। रूट इस प्रारूप में पिछली बार 2023 में भारत में हुए 50 ओवर के विश्व कप में खेले थे। भारत के सफेद गेंद के दौरे के दौरान इंग्लैंड पांच टी-20 और तीन वनडे खेलेगा।

स्टोक्स का चयन नहीं : ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को चयन के लिए नहीं चुना गया है। वह इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर टीम की अगुआई करेंगे। लंकाशर का यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी भी करेगा जो वनडे से पहले होगी।

इस साल के शुरू में भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर रेहान अहमद को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक के निजी कारणों से टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने का एक और मौका मिलेगा।

वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

टी-20 टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

दौरे का कार्यक्रम

टी-20 अंतरराष्ट्रीय :

पहला : 22 जनवरी, ईडन गार्डंस, कोलकाता

दूसरा : 25 जनवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

तीसरा : 28 जनवरी, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

चौथा : 31 जनवरी, एमसीए स्टेडियम, पुणे

पांचवां : 02 फरवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

वनडे :

पहला : 06 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर

दूसरा : 09 फरवरी, बाराबती स्टेडियम, कटक

तीसरा : 12 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें