Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJitesh Sharma Poised to Overtake Ishan Kishan as India s Second Wicketkeeper

खेल : क्रिकेट - दूसरे विकेटकीपर की दौड़ में किशन को पछाड़ सकते हैं जितेश

दूसरे विकेटकीपर की दौड़ में किशन को पछाड़ सकते हैं जितेश नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

दूसरे विकेटकीपर की दौड़ में किशन को पछाड़ सकते हैं जितेश नई दिल्ली, एजेंसी। जितेश शर्मा भारतीय टी-20 टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में मेजबान टीम ग्वालियर में 6 अक्तूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम की घोषणा इस हफ्ते होने की उम्मीद है। दूसरा टी-20 मुकाबला 9 अक्तूबर को नई दिल्ली और तीसरा 12 अक्तूबर को हैदराबाद में होगा।

ऋषभ पंत का ध्यान इस सत्र में 10 टेस्ट मैच पर है तो संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं। ईरानी कप में शेष भारत की टीम में किशन के चयन का यह भी मतलब है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी में थोड़ी देर हो सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्तूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ शुभमान गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आराम देने की संभावना है। कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे एक से 5 अक्तूबर तक शेष भारत और मुंबई के बीच होने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें