Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीJewelry Traders Face Account Freezing Due to Cash Transfer Regulations in Delhi

आभूषण विक्रेता परेशान, बैंक खाते सीज कर रही पुलिस

--आभूषण बेचने के बाद ज्वैलर्स के खाते में आए थे 15 लाख रुपये --तमिलनाडु

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:39 AM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आभूषण बेचने पर सिर्फ 50 हजार की नगदी लेने का नियम कूचा महाजनी बाजार के कारोबारियों पर भारी पड़ रहा है। बैंक खाते में रकम लेने पर उनके खाते सीज हो रहे हैं। बीते पांच महीने में तीन ज्वेलरों के खाते सीज हो चुके हैं। इन खातों को दोबारा खुलवाने के लिए उन्हें दूसरे राज्यों की पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ताजा मामला ज्वेलरी बेचकर बैंक खाते में 15 लाख रुपये लेने के बाद सामने आया है। तमिलनाडु पुलिस ने ज्वेलर का खाता सीज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते से रकम ट्रांसफर की गई उसमें 40 लाख रुपये ठगी की रकम भेजी गई थी। अब सराफा कारोबारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।

ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि कूचा महाजनी के दुकानदार ने सीधे ग्राहक को सामान नहीं बेचा था। दूसरे दुकानदार को सामान बेचने पर उसे 15 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। एसोसिएशन का कहना है कि दुकानदारों के पास ऐसी कौन सी तकनीक है, जिससे वह रकम लेने से पहले यह पड़ताल कर सकें कि जो रकम उन्हें दी जा रही है वह किस तरह से कमाई गई है। अब फ्रीज किए गए खाते को खोलने के नाम पर रकम की मांग की जा रही है।

-------

20 हजार की रकम के लिए भी सीज किए जा रहे खाते

कूचा महाजनी के एक अन्य ज्वेलर का खाता तकरीबन डेढ़ महीने पहले 20 हजार की रकम के लिए सीज कर दिया गया था। कोलकाता पुलिस ने उस खाते को सीज कर दिया था। पुलिस का आरोप था कि ठगी की रकम में से ज्वेलर को रकम ट्रांसफर की गई है। इसके बाद कारोबारी को फ्लाइट से कोलकाता जाना पड़ा।

------

व्यापार हो रहा ठप

कूचा महाजनी के दुकानदारों का कहना है कि अगर किसी ग्राहक ने दुकानदार के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर की है तो सिर्फ उसी दुकानदार का खाता सीज किया जाना चाहिए। वह दुकानदार अगर आगे किसी थोक दुकानदार से सामान खरीदता है तो पुलिस उसका भी खाता सीज कर रही है। इसी तरह पूरी चेन में पांच से छह लोगों के खाते सीज किए जा रहे हैं और उन्हें खोलने के लिए प्रत्येक दुकानदार को रकम खर्च करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें