Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJewelry Store Employee Steals Diamonds Worth 1 5 Crores in Chandni Chowk

डेढ़ करोड़ रुपये के गहने लेकर नौकर फरार

नई दिल्ली के चांदनी चौक में एक ज्वेलरी शोरूम के नौकर ने डेढ़ करोड़ के गहने चुरा लिए। राजू नामक कर्मचारी को गहने लाने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह दुकान पर वापस नहीं आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताÜ। चांदनी चौक इलाके में सोमवार को ज्वेलरी शोरूम का नौकर करीब डेढ़ करोड़ की कीमत के गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच स्पेशल स्टाफ को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार, कूचा महाजनी में आरजी ज्वेलर्स की दुकान पर राजू नाम का शख्स का काम करता था। वह सोमवार दोपहर को फर्म के मालिक के कहने पर पास के ही कान्हा क्राफ्ट ज्वेल्स के पास गहने लाने गया। कान्हा क्राफ्ट्स के मालिक पंकज गोयल ने बताया कि उन्होंने दो डिब्बों में 1170 ग्राम और 614 ग्राम सोने के आभूषण देकर राजू को भेज दिया। कुछ समय बाद उन्हें गहनों की जरूरत पड़ी तो आरजी ज्वेलर्स को फोन कर वापस मांगा। बात करने पर मालूम हुआ कि राजू तो दुकान पर पहुंचा ही नहीं है। तब पंकज ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मामले की जांच एसीपी नीरव पटेल की देखरेख में स्पेशल स्टाफ को सौंप दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें