लहजे पर जया बच्चन और जगदीप धनखड़ में तकरार
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता राज्यसभा में शुक्रवार को सपा सदस्य जया बच्चन ने
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता राज्यसभा में शुक्रवार को सपा सदस्य जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों के बीच तकरार हो गई। धनखड़ ने कहा कि उनके जैसी सेलिब्रिटी को भी सदन की गरिमा का ध्यान रखना होगा। बाद में विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया और जया बच्चन ने कहा, मैं सेलिब्रिटी नहीं, राज्यसभा सदस्य की हैसियत से यहां हूं।
संसद का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के बीच तल्ख संवाद के साथ खत्म हुआ। विपक्ष को लेकर सभापति के रुख पर सवाल उठाते हुए जया बच्चन ने कहा, मैं जया अमिताभ बच्चन यह बोलना चाहती हूं कि मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं और चेहरे की अभिव्यक्ति समझती हूं। सर! माफ कीजिएगा, आपका लहजा? उन्होंने आगे कहा, भले ही आप आसन पर बैठे हैं, लेकिन हम आपके साथी हैं।
नाराज हो गए सभापति
जया के बोलते ही सभापति धनखड़ ने सख्त लहजे में कहा, जया जी, कृपया अपने स्थान पर बैठिए। आपने अपनी एक प्रतिष्ठा बनाई है। आप जानती हैं? एक्टर निर्देशक के अनुसार काम करता है। आपने वह चीजें नहीं देखी हैं, जो मैंने यहां इस आसन पर बैठकर देखी हूं। आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बस बहुत हुआ। आप होंगी सेलिब्रिटी, लेकिन आपको यहां सदन की गरिमा का ध्यान रखना होगा।
इसके बाद विपक्ष शोर मचाते हुए सदन से बहिर्गमन कर गया। सभापति ने विपक्ष के बहिर्गमन पर भी सवाल उठाया और सख्त लहजे में टिप्पणी की।
नड्डा ने विपक्ष के खिलाफ रखा निंदा प्रस्ताव
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने उच्च सदन में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि सदन में जो घटनाक्रम हुआ वो निंदनीय है और चिंताजनक है। उन्होंने कहा विपक्ष का आचरण प्रजातंत्र के मूल्यों का एक तरह से हनन है।
...
मैं हर दिन सोचता हूं कि और लचीलापन रखूंगा, लेकिन एक सीमा के बाद तो भगवान कृष्ण भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैं भगवान कृष्ण नहीं हूं, मुझे सदन का सहयोग चाहिए।
- जगदीप धनखड़, सभापति, राज्यसभा
...
वे कहते हैं कि आप होंगी सेलिब्रिटी, हम परवाह नहीं करते। मत कीजिए परवाह, मैं सेलिब्रिटी नहीं, राज्यसभा सदस्य की हैसियत से यहां हूं। वे बुद्धिहीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम स्कूली बच्चे नहीं हैं।
- जया बच्चन, राज्यसभा सदस्य
(संसद परिसर में)
...
जो घटना घटी और विपक्ष का व्यवहार बहुत ही असंसदीय, अमर्यादित और अनुशासनहीन रहा है। विपक्ष चर्चा की दृष्टि से मुद्दाहीन हो गया है। प्रजातंत्र के मूल्यों की रक्षा करना सदन का कर्तव्य है। इसलिए यह सदन सर्वसम्मति से इस घटना की निंदा करता है। प्रस्तावित करता है कि इस घटनाओं की घोर निंदा की जाए।
- जेपी नड्डा, सदन के नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।