खेल : जय शाह का क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया
आईसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन जय शाह ने क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने दुबई में आईसीसी मुख्यालय का पहला दौरा किया और कहा कि अब कड़ी मेहनत शुरू होगी। शाह ने सहयोग के...
जय शाह का क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया नई पारी
-आईसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन शाह ने पहली बार मुख्यालय का दौरा किया
-आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने शाह के ‘विजन की सराहना की
दुबई, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त चेयरमैन जय शाह ने क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने खेल की वैश्विक संचालन संस्था के प्रमुख के तौर पर गुरुवार को इसके मुख्यालय का पहली बार दौरा किया।
कड़ी मेहनत शुरू : उसके बाद आईसीसी की विज्ञप्ति में शाह ने कहा, मैंने जो देखा, उससे उत्साहित हूं लेकिन मैं मानता हूं कि यह तो बस शुरुआत है। क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू हो गई है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।
अगस्त में निर्विरोध चुने गए 36 वर्षीय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा और पांचवें भारतीय हैं। उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू हुआ। शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया जो 2020 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे। शाह ने चेयरमैन के तौर पर पहली बार दुबई में आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया और इसे प्रेरणादायक बताया।
सहयोग पर जोर दिया : आईसीसी बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद शाह ने क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, इस यात्रा ने आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान किया जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए शुरुआती खाके और रणनीतियों पर चर्चा की। क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करने वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।
आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने खेल के लिए शाह के महत्वाकांक्षी ‘विजन की सराहना की। ख्वाजा ने कहा, बोर्ड की ओर से मैं जय शाह का इस पद पर स्वागत करना चाहता हूं। शाह की महत्वाकांक्षा और अनुभव आईसीसी और खेल का भविष्य में मार्गदर्शन करने में सहायक होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।