उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान की मौत
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास नेशनल सोशलिस्ट...
ईटानगर।
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (केवाईए) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स के एक जवान की मौत हो गई। मुठभेड़ में दो अन्य घायल हैं। लोंगवी गांव से लगभग 8-9 किमी के क्षेत्र में एक ऑपरेशन को अंजाम देते वक्त जवानों का दल भारी गोलीबारी की चपेट में आ गया।
पुलिस के अनुसार, जान गंवाने वाले जवान की पहचान राइफलमैन अवतार चकमा के रूप में की गई है। घायलों की पहचान राइफलमैन बबलू के रूप में हुई है। घायल राइफलमैन बलदेव को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया है। चांगलांग के एसपी मिहिन गैम्बो घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केवाईए एनएससीएन (के) का टूटा हुआ गुट है।
(एजेंसी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।