खेल : क्रिकेट - बुमराह दिसंबर के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बुमराह दिसंबर के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दुबई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर
बुमराह दिसंबर के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दुबई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए आईसीसी का माह का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पछाड़ खिताब जीता है। बुमराह अकेले दम भारतीय गेंदबाजी की अगुआई करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट चटकाए। हालांकि टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने 32 विकेट लिए। वह इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 20 की कम औसत से 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने। हालांकि भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवा दी लेकिन बुमराह इस दौरे पर दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।