Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJasprit Bumrah Named Captain of Cricket Australia s Best Test Team

खेल : बुमराह सीए की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान

बुमराह सीए की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान सिडनी, एजेंसी। जसप्रीत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

बुमराह सीए की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान सिडनी, एजेंसी। जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शानदार तरीके से सम्मानित किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इस भारतीय पेसर को साल की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का कप्तान चुना जबकि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी। बुमराह इस साल 13 मैच में 14.92 की औसत से 71 विकेट लेकर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं।

स्टेन के बाद सबसे शानदार : सीए ने कहा, डेल स्टेन के 2008 के 74 विकेट के बाद से कोई तेज गेंदबाज इतना शानदार नहीं रहा और इमरान खान के 1982 (13.29 के औसत से 62 विकेट) के बाद से किसी ने इतनी बेहतर औसत से विकेट नहीं लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया लेकिन स्वदेश में प्रतिकूल विकेटों पर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में 19 विकेट भी झटके।

36 छक्के नया मापदंड : जायसवाल को इस साल शानदार प्रदर्शन के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। जायसवाल ने 15 मैच (29 पारियों) में 54.74 की औसत से नौ अर्द्धशतक और तीन शतक के साथ 1,478 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में साल का अंत किया। सीए ने कहा, एक कैलेंडर वर्ष में उनके रन किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उनके 36 छक्के एक कैलेंडर वर्ष के लिए दुनिया भर में नया मापदंड हैं।

टीम में एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड के रूप में दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को जगह मिली है। इंग्लैंड के बेन डकेट, जो रूट और हैरी ब्रूक, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और मैट हेनरी, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को भी टीम में जगह मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें