Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJasprit Bumrah Honored with ICC Awards 2024 in Dubai

खेल : बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया दुबई, एजेंसी। पीठ में चोट के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया दुबई, एजेंसी। पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रविवार को यहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले आईसीसी के साल 2024 के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार शामिल है।

बुमराह को दोनों पुरस्कारों के अलावा 2024 के लिए पुरुष टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीमों में जगह बनाने के लिए ‘टीम कैप (टोपी) भी सौंपी गई। आईसीसी ने इन चार पुरस्कारों में से प्रत्येक के साथ इस 31 साल के खिलाड़ी की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स पर लिखा, जसप्रीत बुमराह को शानदार 2024 के लिए आईसीसी पुरस्कार और वर्ष की टीम कैप प्राप्त हुई।

शानदार रहा प्रदर्शन : बुमराह ने पाक के खिलाफ मैच से पहले रविवार को अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के अपने साथियों से भी मुलाकात की। उन्होंने पिछले टेस्ट सत्र में 13 मैचों में 71 विकेट लिए थे। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बुमराह टेस्ट में 200 विकेट के आंकड़े तक भी पहुंचे। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में घरेलू सीरीज में उन्होंने पांच टेस्ट में 19 विकेट लिए जबकि साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतने ही टेस्ट में 32 सफलता हासिल की।

बुमराह ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इसमें 15 विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें