सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए नौकरी छोड़ी
- चार पत्नियों और दो प्रेमिकाओं के साथ रहते हैं जापान के वतनाबे -
टोक्यो, एजेंसी। जापान के होक्काइडो प्रांत के रहने वाले 36 वर्षीय रयुता वतनाबे पिछले 10 वर्षों से नौकरी नहीं कर रहे हैं। वह अपनी चार पत्नियों और दो प्रेमिकाओं के साथ रहते हैं व उनकी कमाई पर ही जी रहे हैं। इस सब के पीछे उनकी एक अनोखी चाहत है। वह ‘गॉड ऑफ मैरिज बनना चाहते हैं और उनका मकसद 54 बच्चों का पिता बनना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वतनाबे का घरेलू खर्च हर महीने लगभग पांच लाख रुपये है। इसे उनकी पत्नियां और प्रेमिकाएं मिलकर संभालती हैं। जापानी टीवी शो पर वतनाबे ने कहा, मुझे बस महिलाओं से प्यार है। जब तक हम सभी एक-दूसरे से समान रूप से प्यार करते रहेंगे, तब तक कोई समस्या नहीं होगी। वतनाबे का कहना है कि उनका उद्देश्य जापान में सबसे अधिक बच्चों का पिता बनने का रिकॉर्ड तोड़ना है। जापान के इतिहास में यह खिताब एक राजा के नाम रहा है। टोकुगावा इएनारी ने अपने शासन के दौरान 27 शादियां की थी और उनके 53 बच्चे हुए थे। वतनाबे का कहना है, मैं 54 बच्चों को जन्म देना चाहता हूं ताकि मेरा नाम इतिहास में दर्ज हो सके। मैं अभी भी नई पत्नियों की तलाश में हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।