किश्तवाड़ में सात आतंकियों की संपत्तियां कुर्क
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भागे सात आतंकियों की संपत्तियां कुर्क की हैं। इन आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है। एसआईयू की टीम ने विभिन्न...
जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) भागे सात आतंकियों की संपत्तियां गुरुवार को कुर्क कर ली। इन आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच इकाइयों (एसआईयू) की एक टीम ने किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कमांडरों की संपत्तियों पर कार्रवाई संबंधी साइनबोर्ड लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकी पीओके से जम्मू-कश्मीर में अपने मददगारों के माध्यम से गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। किश्तवाड़ के एसएसपी जावेद ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।