गृह मंत्रालय के निर्देशों का अक्षरशः पालन होगा : मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समय पर खतरे को बेअसर करने के लिए कदम उठाने का निर्देश...

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सिन्हा ने गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुए एक वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद, उपराज्यपाल ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने और समय रहते किसी भी संभावित खतरे को बेअसर करने के निर्देश दिए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सीमावर्ती गांवों और अन्य इलाकों में कार्रवाई के लिए टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।