दिल्ली की जगह जयपुर पहुंचा विमान, भड़के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया, जिससे वह नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की व्यवस्था की कड़ी आलोचना की। दिल्ली...

- एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एक बजे जयपुर में हूं, अभी तक नहीं पता कब निकलूंगा - कहा, जम्मू से निकलने के बाद तीन घंटे तक हवा में रहा
- एयरपोर्ट ने देरी के लिए निर्माण कार्य और पूर्वी हवाओं को ठहराया जिम्मेदार
नई दिल्ली, एजेंसी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिससे वह नाराज हो गए।
सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने उड़ान में देरी होने और डायवर्ट किए जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे की कड़ी आलोचना की। वहीं दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने पूर्वी हवाओं और निर्माण कार्य का हवाला देते असुविधा पर खेद जताया। बता दें, जम्मू से दिल्ली तक की उड़ान सेवा लगभग डेढ़ घंटे की है।
पोस्ट पर यह लिख जताई नाराजगी
दरअसल, अब्दुल्ला ने शनिवार देर रात 1:08 बजे एक्स पर एक पोस्ट लिखा, दिल्ली हवाई अड्डे की व्यवस्था बहुत खराब है। जम्मू से निकलने के बाद 3 घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसलिए मैं यहां रात 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे। इस दौरान उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई तस्वीर भी साझा की।
इसके बाद देर रात 3:40 बजे एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो बता दूं कि मैं देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचा।
डीआईएएल ने यह दिया जवाब
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने डायवर्जन पर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा, बुनियादी ढांचे के काम और बेमौसम बदलते हवा के पैटर्न के कारण यह समस्या हुई। उनके मुताबिक, इसको लेकर कई परामर्श जारी किए गए हैं। वहीं इंडिगो के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण उड़ान को जयपुर ले जाया गया था। हाल के दिनों में रखरखाव कार्यों और पूर्वी हवाओं के मद्देनजर एक रनवे के बंद होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।