Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu and Kashmir CM Omar Abdullah Appreciates Armed Forces Contribution to National Security

उमर ने सशस्त्र बलों की प्रशंसा की

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को देश की सुरक्षा में योगदान के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और उनकी समस्याओं को दूर करने में अपनी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को बेहतर और मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं। वह जम्मू के पास अखनूर सेक्टर स्थित टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में सेना द्वारा आयोजित नौवें सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भी भाग लिया।

पूर्व सैनिकों के समक्ष आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपनी सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें किसी भी कमी या त्रुटि को उनके ध्यान में लाना चाहिए, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती में आरक्षण लागू करने का प्रयास करेगी तथा सरकारी योजनाओं के अनुसार वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें