जामिया के अर्थशास्त्र विभाग के सभी छात्रों को मिली इंटर्नशिप
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्थशास्त्र विभाग में एमएससी बैंकिंग

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्थशास्त्र विभाग में एमएससी बैंकिंग और वित्तीय विश्लेषण कार्यक्रम ने इस वर्ष अपने 5वें बैच के लिए 100 प्रतिशत इंटर्नशिप प्लेसमेंट मिला है। एमएससी बैंकिंग और वित्तीय विश्लेषण के चौथे सेमेस्टर (2003-2025 बैच) के सभी छात्रों देश विदेश की नामी कपंनियों में सहित प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट संगठनों में इंटर्नशिप मिली है।
ज्ञात हो कि एमएससी बैंकिंग और वित्तीय विश्लेषण 2019 से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पेश किया जाने वाला दो वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम है। पाठ्यक्रम को एनालिटिक्स उद्योग की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
जामिया के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशेरेफ इलियान ने कहा कि पाठ्यक्रम के दौरान कठोर प्रशिक्षण, उद्योग से जुड़ा पाठ्यक्रम और एनालिटिक्स और कोडिंग का मिश्रण छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में लगभग 100 प्रतिशत इंटर्नशिप और प्लेसमेंट हासिल करने में सहायता करने में काफी सहायक सिद्ध हुई है। एमएससी बीएफए पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. वसीम अकरम ने बताया कि प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों के अनुभवी अधिकारियों द्वारा कॉर्पोरेट व्याख्यान श्रृंखला, छात्रों द्वारा उद्योग का दौरा, अन्य प्रयासों के अरिरिक्त इस शैक्षणिक वर्ष के दौरान शुरू किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।