Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJames Anderson Registers for IPL Auction to Enhance Cricket Knowledge

खेल : आईपीएल से अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये रखा है। एंडरसन का मानना है कि इस लीग में खेलने से उनके खेल के ज्ञान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

लंदन, एजेंसी। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये रखा है। एंडरसन ने साल के शुरू में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था। उन्होंने आखिरी टी-20 2014 में खेला था। एंडरसन ने कहा, मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। कभी इसका अनुभव नहीं किया है। कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। मैंने गर्मियों में अपना करियर खत्म करने के बाद से थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत मेंटर के तौर पर भी काम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस तरह की लीग में खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद मुझे खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में मदद मिले जिससे आगे चलकर मुझे फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें