Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीJam from Bottleneck of Khajuri Chowk to Wazirabad Road

खजूरी चौक के बॉटलनेक से वजीराबाद रोड पर जाम

समस्या - तीन लाख से अधिक वाहनों की रोजाना होती आवाजाही - किसान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Feb 2021 05:20 PM
share Share

समस्या

- तीन लाख से अधिक वाहनों की रोजाना होती आवाजाही

- किसान आंदोलन के चलते वाहनों का दबाव अधिक

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददााता

उत्तर पूर्वी दिल्ली की लाइफलाइन वजीराबाद रोड स्थित खजूरी चौक पर बॉटलनेक की स्थिति रह रही है। ऐसे में वजीराबाद रोड पर खजूरी चौक से भजनपुरा चौक तक करीब 550 मीटर की दूरी तय करने में ही लोगों को 20 मिनट तक का समय लग रहा है। इस कारण इस मार्ग से रोजाना गुजरने वाले करीब तीन लाख वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। किसान आंदोलन के चलते तो यहां वाहनों का दबाव बढ़ा ही है, इसके अलावा संकरी सड़क, अव्यवस्था, अतिक्रमण, लेन ड्राइविंग, लालबत्ती तोड़ने, गलत दिशा से वाहन चलाने और मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते भी परेशानी हो रही है।

वजीराबाद रोड सिग्नेचर ब्रिज के माध्यम से उत्तरी दिल्ली और उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली को वाया उत्तर-पूर्वी दिल्ली भौपुरा चौक होते हुए लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद और यूपी के अन्य हिस्सों से जोड़ता है। सिंघु बॉर्डर बंद होने से यहां वाहनों का दबाव इस समय ज्यादा है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वर्षों पहले भजनपुरा को सिग्नल फ्री किया गया था। खजूरी खास पर गोलचक्कर बनाया गया था, लेकिन यू-टर्न की पर्याप्त व्यवस्था और साइनेज नहीं होने से यहां हमेशा यातायात बाधित रहता है।

सड़क पर अवैध ऑटो स्टैंड

वजीराबाद रोड पर खजूरी चौराहे, पुस्ता मार्ग, भजनपुरा चौराहा, भजनपुरा बस स्टैंड पर अवैध ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड हैं। यहां ईको कार वाले सड़क पर ही आनंद विहार की सवारियां बिठाते हैं। हमेशा बेतरतीब तरीके से तिपहिया और ई-रिक्शा पार्क किए जाने से सड़क संकरी हो जाती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा यहां हमेशा फल, कपड़े, जूते और खाने-पीने का सामान बेचते रेहड़ी व फेरी वाले भी खड़े रहते हैं।

निर्माण कार्य का भी असर

वजीराबाद रोड पर मौजपुर से मजलिस पार्क मेट्रो के चौथे फेज का काम चल रहा है। इस कारण सड़क संकरी हो गई है। ट्रैफिक मार्शल लगाकर सर्विस रोड पर वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लेकिन सर्विस रोड पर भी यहां स्थित कार बाजार के वाहन और टेम्पो खड़े रहते हैं। यहां दुकानदारों ने फुटपाथ से आगे जाकर सड़क तक पर अपना सामान रखा हुआ है। सड़क भी टूटी पड़ी है। भजनपुरा मार्केट के पास सड़क पर गड्ढा हो गया है, जिससे यातायात बाधित रहता है। दिनभर सड़क पर दोनों तरफ जाम लगा रहता है। व्यस्त समय में सिग्नचेर ब्रिज लूप से गोकुलपुरी फ्लाईओवर के बीच, पुस्ता मार्ग पर एक किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहती हैं।

अधिकारी बोले, बाधा दूर करने का प्रयास हो रहा

उत्तर पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक एसीपी राजकिशोर के मुताबिक, मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते यातायात में बाधा पहुंच रही है। सड़क संकरी है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी लगाए गए हैं और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की मानें तो फुटपाथ को छोटा कर, ट्रैफिक मार्शल लगाकर, सर्विस रोड पर आवाजाही के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।

लोग बोले

खजूरी चौक पर सुबह आठ बजे से जाम लग जाता है। लालबत्ती ठीक से चलती नहीं है। कोई पुलिसकर्मी नहीं होता और लोग लेन ड्राइविंग नहीं करते। इससे काफी परेशानी होती है। लाल बत्ती पार करने में ही 15 मिनट से अधिक समय लग जाता है।

- ए.आर. आजाद, यात्री

गोकुलपुरी से खजूरी खास चौक तक हमेशा जाम लगा रहता है। यहां वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। बस स्टैंड पर हमेशा ऑटो खड़े रहते हैं। प्रशासन को ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करनी चाहिए। जाम में फंसने पर वाहनों में ईंधन अधिक लगता है और प्रदूषण तो होता ही है। कई बार जीटीबी या जग प्रवेश की ओर जाने वाली एंबुलेंस तक यहां जाम में फंस जाती हैं।

- रज़ा अली जैदी, यात्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें