खेल : टेनिस - इटली ने लगातार दूसरा डेविस कप खिताब जीता
इटली ने लगातार दूसरा डेविस कप खिताब जीता मलागा (स्पेन)। इटली ने डेविस
इटली ने लगातार दूसरा डेविस कप खिताब जीता मलागा (स्पेन)। इटली ने डेविस कप खिताब के लिए लगभग 25 साल इंतजार किया लेकिन यानिक सिनेर की मौजूदगी में रविवार को टीम ने इस प्रतिष्ठित टेनिस पुरुष टीम प्रतियोगिता का लगातार दूसरा खिताब जीत लिया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनेर ने टेलोन ग्रीक्सपूअर को 7-6, 6-2 से हराकर इटली को नीदरलैंड्स पर 2-0 की जीत दिलाई और अपने शानदार सत्र का अंत जीत के साथ किया। उससे पहले माटियो बेरेटिनी ने बोटिक वेन डि जेंडस्कल्प को 6-4, 6-2 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। लगभग 9,200 प्रशंसकों की मौजूदगी में इटली की टीम 2012 और 2013 में चेक गणराज्य के बाद लगातार दो बार डेविस कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।