Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsItaly s PM Giorgia Meloni Criticizes Leftist Leaders Defends Global Conservative Cooperation

वामपंथियों ने मोदी-ट्रंप और मुझ पर कीचड़ उछाला, जनता ने हमें चुना : मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने वामपंथी नेताओं की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जब वे सहयोग करते हैं तो उनकी प्रशंसा होती है, लेकिन जब हम जैसे नेता ऐसा करते हैं, तो इसे लोकतंत्र के लिए खतरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
वामपंथियों ने मोदी-ट्रंप और मुझ पर कीचड़ उछाला, जनता ने हमें चुना : मेलोनी

वाशिंगटन, एजेंसी। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शनिवार को दुनियाभर के वामपंथी नेताओं की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्वयं उनके (मेलोनी) जैसे नेता आपस में सहयोग करते हैं, तो वामपंथी इसे ‘लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हैं। वे हम पर कीचड़ उछालते हैं पर जनता हमें ही चुनती है।

मेलोनी ने यह भी कहा कि जब वामपंथी नेताओं के बीच इसी तरह का सहयोग होता है तो उनकी प्रशंसा की जाती है। मेलोनी ने रोम से वीडियो लिंक के माध्यम से वाशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए ट्रंप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत से वामपंथी घबराए हुए हैं। इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, उनकी (वामपंथियों की) चिड़चिड़ाहट भय में बदल गई है, न केवल इसलिए कि हमारी विचारधारा वाले जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि हम अब वैश्विक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।

दोहरा मानदंड अपना रहे

मेलोनी ने कहा कि वामपंथी नेता दोहरा मानदंड अपनाते हैं। जब (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) बिल क्लिंटन और (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री) टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में वैश्विक वामपंथी उदारवादी नेटवर्क बनाया था तो उन्हें अनुभवी एवं प्रतिष्ठित राजनेता कहा गया। आज जब मैं, ट्रंप, मोदी और माइली (अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर) बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है। यह दोहरा मापदंड है, लेकिन हम लोग अब उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते। नागरिक हमारे लिए वोट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें