Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीItaly s Artnoiz Introduces Jenifo A Device to Transform Smartphones into Musical Instruments
फोन बन जाएगा बांसुरी-वॉयलन
इटली की आर्टनॉइज कंपनी ने जेनिफो नाम का एक नया उपकरण पेश किया है, जो स्मार्टफोन को वाद्ययंत्र में बदल देता है। इसमें लिप सेंसर और एयर प्रेसर सेंसर हैं, जो सांस के दबाव से ध्वनियां निकालते हैं। यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 03:35 PM
Share
रोम, एजेंसी। संगीत को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इटली की आर्टनॉइज कम्पनी ने जेनिफो नाम का ऐसा उपकरण बनाया है जो स्मार्टफोन को वाद्ययंत्र में बदल देगा।
इस उपकरण में लिप सेंसर और एयर प्रेसर सेंसर दिया गया है, जो सांसों के दबाव से ध्वनियां निकालता है। इस इस उपकरण से बांसुरी, वायलिन और भी कई ध्वनियां निकाली जा सकती हैं। यह उपकरण अगले साल के शुरुआत से यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा और इसकी कीमत करीब 4000 रुपये रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।