Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsItaly Reaches Billie Jean King Cup Final After Defeating Poland

बिली जीन किंग कप : पोलैंड को हरा इटली फाइनल में

बिली जीन किंग कप : पोलैंड को हरा इटली फाइनल में मालागा (स्पेन)।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

बिली जीन किंग कप : पोलैंड को हरा इटली फाइनल में मालागा (स्पेन)। इटली की टीम बिली जीन किंग कप टेनिस के फाइनल में पहुंच गई है। उसने सोमवार को यहां दुनिया की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक की टीम को सेमीफाइनल में 2-1 से पराजित कर दिया। पहले एकल में मैग्डा लिनेट को इटली की लूसिया ब्रोनजेटी से 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे एकल में स्वियातेक ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जैस्मिन पाओलिनी को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर टीम की उम्मीदें बरकरार रखीं। अंत में युगल मुकाबले में पाओलिनी और सारा ईरानी ने स्वियातेक और कैट्रजायना कावा की जोड़ी को 7-5,7-5 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। अब बुधवार को फाइनल में इटली का सामना स्लोवाकिया और ग्रेट ब्रिटेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें