आईटी क्षेत्र में नियुक्तियां 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ेंगी
डीसी लगाएं --- मुंबई, एजेंसी। प्रौद्योगिकी के तेज विकास से अगले छह महीनों
मुंबई, एजेंसी। प्रौद्योगिकी के तेज विकास से अगले छह महीनों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र में नियुक्तियों में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। प्रौद्योगिकी का विकास दुनिया भर में उद्योगों और अर्थव्यवस्थाओं को नया आकार दे रहा है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। व्यापार सेवा प्रदाता क्वेस कॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार, जनरेटिव एआई, डीप टेक और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियां 2030 तक 10 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) और साइबर सुरक्षा में प्रतिभा की मांग समूचे देश में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में क्रमशः 71 प्रतिशत और 58 प्रतिशत बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपनी बढ़ती हुई प्रौद्योगिकी प्रतिभा और नवोन्मेषी भावना के साथ इस डिजिटल क्रांति में सबसे आगे है। इसलिए अगले छह महीनों में आईटी सेवाओं में भर्ती में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होगी।''
बॉक्स ---
इन क्षेत्रों में वृद्धि हुई
रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में प्रौद्योगिकी प्रतिभा की मांग में विभिन्न आईटी सेवा फर्मों में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद उच्च प्रौद्योगिकी (हाई-टेक में 11 प्रतिशत), परामर्श (11 प्रतिशत), विनिर्माण (नौ प्रतिशत) और बीएफएसआई (आठ प्रतिशत) कंपनियों का स्थान रहा। इसके अलावा, भारत में वैश्विक क्षमता केंद्रों के विस्तार से विभिन्न शहरों में प्रतिभा की मांग में वृद्धि होने की बात भी रिपोर्ट में सामने आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।