कश्मीरी गेट बस अड्डे पर लगेगी महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति
दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक विशाल मूर्ति लगाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली मेट्रो को कश्मीरी...
दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक विशाल मूर्ति लगाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली मेट्रो को कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने को कहा गया है। इसके अलावा मूर्ति के आस-पास के स्थान के सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को दिया गया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाए। देश के विभिन्न क्षत्रिय संगठन काफी दिनों से कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे थे क्योंकि इस बस अड्डे का नाम भी महाराणा प्रताप के नाम पर ही है। इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभिन्न अधिकारियों और क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली सचिवालय में एक बैठक की। इस बैठक में क्षत्रिय समाज की तरफ से विजय सिसोदिया उर्फ सोनू, वाई पी सिसोदिया, एस पी सिंह, के पी सिंह, आर पी सिंह, वाई एस सेंगर, राघवेंद्र राजू, बिजेंदर परिहार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।