आईपीयू के पीजी डिप्लोमा इन बायोइन्फार्मेटिक्स में 20 तक आवेदन
आईपीयू ने पीजी डिप्लोमा इन बायोइन्फॉर्मेटिक्स की आवेदन तिथि को बढ़ाकर 20 मई कर दिया है। यह निर्णय छात्रों की मांग के मद्देनज़र लिया गया है। आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा और कुल 20 सीटें उपलब्ध हैं।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईपीयू की ओर से पीजी डिप्लोमा इन बायोइन्फॉर्मेटिक्स की आवेदन तिथि फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रोग्राम में आवेदन के इच्छुक छात्रों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन ऑफलाइन मोड में होगा और अभ्यर्थी को यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम निर्गत 2,500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा करने होंगे। इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा(सीईटी) आयोजित करेगी। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज में उपलब्ध है और कुल सीटें 20 हैं।
इस सेंटर के निदेशक प्रो. एके नरूला के अनुसार इस प्रोग्राम में करियर की असीम संभावनाएं हैं। इस संदर्भ में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।