Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIPS Officers Nimit Goyal and Shivdeep Lande Resign for Private Sector Opportunities

दो आईपीएस अफसरों ने इस्तीफा दिया

मुंबई, आईपीएस अधिकारी निमित गोयल ने निजी क्षेत्र में काम करने के लिए अपना इस्तीफा दे दिया। वह नागपुर में पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पद पर थे। वहीं, शिवदीप लांडे ने भी सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:36 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी निमित गोयल ने निजी क्षेत्र में काम करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वहीं, एक अन्य आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने भी सोशल मीडिया पर इस्तीफा देने की घोषणा की। 2014 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी निमित गोयल वर्तमान में नागपुर में पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पद पर तैनात हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोयल निजी क्षेत्र में काम करना चाहते थे और उन्होंने 8 जुलाई को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

लांडे महाराष्ट्र के अकोला से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन वह बिहार कैडर के अधिकारी के रूप में आईपीएस नियुक्त हुए थे। वर्तमान में वह उत्तरी राज्य में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। लांडे ने बताया कि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा नहीं किया।

2006 बैच के अधिकारी लांडे मुंबई में डीसीपी के पद पर रहे। बाद में वह महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) में भी शामिल रहे। उन्होंने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी कार खड़ी होने के मामले की जांच की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें