खेल : यॉर्कर मेरा मुख्य हथियार : आवेश
आईपीएल डायरी जयपुर, एजेंसी। लखनऊ की राजस्थान पर दो रन की रोमांचक जीत में

आईपीएल डायरी जयपुर, एजेंसी। लखनऊ की राजस्थान पर दो रन की रोमांचक जीत में डेथ ओवरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा कि वह यॉर्कर पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। यह मुश्किल परिस्थितियों में उनका मुख्य हथियार है। उन्होंने 18वें और 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: पांच और छह रन दिए। इससे लखनऊ ने शनिवार को आखिरी तीन ओवर में 25 रन का बचाव करने में सफल रहा।
आवेश ने मैच के बाद कहा, मैं यॉर्कर फेंकना जारी रखने की कोशिश करूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि यॉर्कर मेरी सबसे अच्छी गेंद है। मैं हमेशा किसी भी स्थिति में यॉर्कर फेंकने की कोशिश करता हूं। आईपीएल में खुद पर भरोसा रखना महत्वपूर्ण होता है। मैं हमेशा अपनी रणनीति पर अमल करने की कोशिश करता हूं। जब भी मैं गेंदबाजी के लिए आता हूं तो किसी तरह के दबाव में नहीं रहता हूं। मैं जो भी गेंद करता हूं उस पर पूरा भरोसा रखता हूं। आईपीएल में बड़े स्कोर बन रहे हैं और गेंदबाज काफी रन दे रहे हैं। पहले ओवर में मैंने भी 13 रन दिए लेकिन मैं हमेशा परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करता हूं। अपनी रणनीति को सही तरह से लागू करने पर ध्यान देता हूं।
-----------------
करीबी हार पचाना मुश्किल : बहुतुले
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने स्वीकार किया कि लगातार दो करीबी मैच हारना टीम के लिए मुश्किल भरा रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि इससे टीम में किसी तरह की घबराहट की कोई भावना नहीं है। टीम लखनऊ से दो रन से हार गई। जबकि उसने अपना पिछला मैच दिल्ली से सुपर ओवर में गंवा दिया था।
बहुतुले ने कहा, हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। बात सिर्फ इतनी है कि परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे। डगआउट में द्रविड़ के होने से काफी शांति है। हमारी टीम में शामिल सभी लोगों ने पर्याप्त क्रिकेट खेली है। इसलिए किसी को भी किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से हमें इस मैच में दो रन से और पिछले मैच में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह की करीबी हार को पचाना मुश्किल होता है लेकिन खेल इसी तरह से आगे बढ़ता है। टी-20 ऐसा प्रारूप है जिसमें बहुत जोखिम शामिल है। हमारा प्रयास गलतियों को कम करने का है। जब हमारी साझेदारी चल रही थी तो हम उसे कुछ ओवर पहले ही खत्म कर सकते थे। लेकिन आवेश ने 18वें और 20वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। हमें चोटिल होने के कारण बाहर होने वाले कप्तान संजू सैमसन की कमी भी खली।
-----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।