धर्मशाला हवाईअड्डा बंद, बदल सकते हैं मैच के स्थान
धर्मशाला हवाईअड्डा अस्थायी बंद होने से आईपीएल टीमों की यात्रा प्रभावित हुई है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच 11 मई को होना है, लेकिन मुंबई इंडियंस की यात्रा स्थिति अनिश्चित है। सुरक्षा...

नई दिल्ली/धर्मशाला, एजेंसी। धर्मशाला हवाईअड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। जिन टीमों को वहां खेलना है उसे लेकर बीसीसीआई विकल्पों पर विचार कर रहा है। धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है। मुंबई टीम का यात्रा कार्यक्रम अभी अनिश्चित है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शाम के मैच में फ्लडलाइट्स का प्रयोग सुरक्षा मुद्दा है और इसका असर इस बात पर पड़ सकता है कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा या नहीं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हमें बीसीसीआई या केंद्र और राज्य सरकारों से कल के मैच को रद्द करने के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। जब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिलता, हम कार्यक्रम के अनुसार ही काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।