Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIPL Players to Earn 7 5 Lakh Match Fee Plus 1 05 Crore for Full Season

खेल : आईपीएल - अनुबंध के साथ साढ़े सात लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी

अनुबंध के साथ साढ़े सात लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी आईपीएल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 09:43 PM
share Share

अनुबंध के साथ साढ़े सात लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी आईपीएल

-सभी लीग मैच खेले तो 1.05 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे

-बेस प्राइज पर बिके खिलाड़ियों को इससे बहुत फायदा होगा

मुबंई, एजेंसी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा आक्शन की तैयारियों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को अनुबंध के अतिरिक्त हर मैच के लिए साढ़े सात लाख रुपये मैच फीस के तौर पर दिए जाएंगे।

एक करोड़ तक और : शाह ने शनिवार शाम एक्स पर पोस्ट किया में लिखा, आईपीएल में निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति गेम 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं। एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

उन्होने कहा, प्रत्येक फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है।

अनकैप्ड खिलाड़ियों की लाटरी : बीसीसीआई के इस फैसले को उन अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए अहम माना जा रहा है जिन्हें बेस प्राइज पर खरीदा जाता है और वे अन्य अनुबंधित खिलाड़ियों की तुलना में एक सीजन में बहुत ही कम पैसा कमा पाते हैं। इस फैसले का यह भी मतलब है कि आगामी सीजन के लिए टीमों के पर्स (पास रहने वाली रकम) अमाउंट में भी इजाफा हो सकता है।

गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मेगा नीलामी नवंबर या दिसंबर माह में हो सकती है जिसमें हर फ्रेंचाइजी के पास पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प मौजूद होगा। शाह के इस फैसले से ऑक्शन सत्र के और दिलचस्प होने के आसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें