Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Match Cancelled Amid Pakistan Drone Attacks in Jammu and Pathankot

खेल : अपडेट : धर्मशाला में ब्लैकआउट से मैच रद्द

धर्मशाला, संवाददाता। पड़ोसी शहर जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद पंजाब और दिल्ली के बीच मैच बीच में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
खेल : अपडेट : धर्मशाला में ब्लैकआउट से मैच रद्द

धर्मशाला, संवाददाता। पड़ोसी शहर जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब ब्लैकआउट हो गया। इसका कारण पहले फ्लडलाइट की खराबी बताया गया था। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। यहां के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने कहा, दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। स्टेडियम से बाहर निकलते समय कई लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को प्रियांश और प्रभसिमरन ने सही साबित किया। दोनों ने तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेलने के साथ ही 61 गेंदों में पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 122 भी जोड़े। प्रियांश ने 34 गेंदों में छह छक्कों और पांच चौकों से 70 तो प्रभसिमरन ने 28 गेंदों में सात चौकों से 50 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10.1 ओवर में 122 रन बना लिए थे। टी नटराजन ने प्रियांश को माधव तिवारी के हाथों कैच करवाया। इसके तुरंत बाद खेल रोकना पड़ा। दोनों ने पहले दस ओवर में दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा। प्रियांश ने लगातार दो चौकों के साथ मिचेल स्टार्क का स्वागत करते हुए पहले ओवर में 11 रन बटोरे। प्रभसिमरन जहां धीमे रहे वहीं प्रियांश काफी आक्रामक रहे। पंजाब ने पावरप्ले में 69 रन बनाए। इसके बाद दोनों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। --------------------------------- ट्रेन से दिल्ली आएंगे खिलाड़ी दिल्ली और पंजाब के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अब पठानकोट से विशेष ट्रेन में दिल्ली लाया जाएगा। पठानकोट धर्मशाला से करीब 85 किलोमीटर दूर है। टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट पहुंचेंगी। पाकिस्तान के हमलों को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत धर्मशाला का एकमात्र हवाई अड्डा और चंडीगढ़ के हवाई अड्डे फिलहाल बंद हैं। -------------- लीग जारी रहने पर संदेह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण पूरी लीग के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लीग आगे जारी रहेगी या नहीं। लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बीच बीसीसीआई की बैठक अभी चल रही है। पर सूत्रों का कहना है कि विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं। ------------------------- पंजाब-मुंबई का मैच अहमदाबाद में होगा नई दिल्ली। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला आईपीएल मैच अब अहमदाबाद में कराया जाएगा। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के कारण धर्मशाला हवाई अड्डा बंद होने की वजह से यह फैसला किया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया, लॉजिस्टिक से जुड़ी चुनौतियों के कारण स्थान बदलना पड़ा। मैच दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने कहा था, बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई की टीम पहुंच चुकी है। पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा। ---------------------------------- लीग पर फैसले से पहले सरकार के निर्देश का इंतजार : अरुण धर्मशाला। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार को कहा कि लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल लखनऊ और बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को होने वाला मुकाबला अपने निर्धारित समय पर ही होगा। उन्होंने कहा, हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक बदलती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है कि सभी 'लॉजिस्टिक्स' को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। लखनऊ में शुक्रवार को होने वाले मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हां, यह फिलहाल होगा। लेकिन निश्चित रूप से स्थितियां बदल रही हैं और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा। -----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें