Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIPL Franchises Bid for Teams in ECB s The Hundred Tournament

खेल : क्रिकेट - ‘द हंड्रेड में टीमों के लिए पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी इच्छुक

‘द हंड्रेड में टीमों के लिए पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी इच्छुक क्रिकेट टूर्नामेंट नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 04:27 PM
share Share

‘द हंड्रेड में टीमों के लिए पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी इच्छुक क्रिकेट टूर्नामेंट

नई दिल्ली, एजेंसी। मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स उन आईपीएल फ्रेंचाइजियों में शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की प्रतियोगिता ‘द हंड्रेड में टीमें खरीदने के लिए बोलियां जमा की हैं।

बड़ी हिस्सेदारी ईसीबी के पास : ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, जीएमआर ग्रुप और मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब के सह-मालिक अवराम ग्लेजर ने भी टीम खरीदने के लिए बोलियां जमा की हैं जिसकी अंतिम तिथि 18 अक्तूबर थी। ईसीबी ने आठ फ्रेंचाइजी में से प्रत्येक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। इस तरह से ईसीबी ने बड़ा हिस्सा अपने पास सुरक्षित रखा है जिससे उसका प्रतियोगिता पर नियंत्रण बना रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने शुरू में टीम खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन सभी ने बोलियां नहीं लगाईं। इसमें कहा गया है, पंजाब किंग्स ने बाहर होने का विकल्प चुना जबकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि पांच बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने बोलियां जमा की हैं या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें