Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL 2025 Suresh Raina and Ambati Rayudu Advocate for Increased Player Retention

खेल : रैना-अंबाति का आईपीएल में रिटेंशन बढ़ाने पर जोर

नई दिल्ली में सुरेश रैना और अंबाति रायडू ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने पर जोर दिया। उनका मानना है कि इससे टीमों का कोर ग्रुप स्थिर रहेगा, जिससे जीतने के मौके बढ़ेंगे। रायडू ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले सुरेश रैना और अंबाति रायडू ने रिटेंशन बढ़ाने पर जोर दिया है। इन दोनों का मानना है कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) से टीमों के कोर ग्रुप में अधिक बदलाव नहीं होने पर जीतने के मौके बढ़ेंगे। आईपीएल के नियमों के तहत 2022 में पिछली मेगा नीलामी में हर टीम को चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने का मौका दिया गया था। रायडू ने कहा, मेरा मानना है कि रिटेंशन अधिक होना चाहिए क्योंकि टीमें अपने खिलाड़ियों पर काफी खर्च करती हैं। टीम का कोर समूह ही हर टीम को अलग बनाता है। मेरा मानना है कि कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं होने से टीम कल्चर बना रहता है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स में उनके पूर्व साथी रैना ने कहा,मैं रायडू से सौ फीसदी सहमत हूं। मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है। आईपीएल संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है। दोनों का यह भी मानना है कि भविष्य में शुभमान गिल को भारत का टी-20 कप्तान बनाया जाना चाहिए। तीन साल का चक्र खत्म होने के बाद अब दूसरी मेगा नीलामी होनी है लेकिन खिलाड़ियों के रिटेंशन पर टीमों की राय अलग है। कुछ का मानना है कि आठ खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होनी चाहिए और कुछ का कहना है कि चार या पांच भी ठीक है। आईपीएल संचालन परिषद ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें