खेल : क्रिकेट - लीग का आगाज 14 मार्च से, फाइनल 25 मई को
लीग का आगाज 14 मार्च से, फाइनल 25 मई को आईपीएल -74 कुल
लीग का आगाज 14 मार्च से, फाइनल 25 मई को आईपीएल
-74 कुल मैच अगले साल लीग में खेले जाएंगे
-यही विंडो 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी होगी
-तीनों साल फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे
नई दिल्ली, एजेंसी। अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा। इसके साथ ही बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल टीमों को यह भी बता दिया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी गई है।
तारीखें साझा करने से मिलेगी मदद : टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिए साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा। तीनों साल फाइनल रविवार को खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया है।
पिछले साल नहीं खेले थे आर्चर : आर्चर इस साल आईपीएल में नहीं खेले थे और 2023 में कोहनी की चोट के कारण बीच में से ही चले गए थे। नेत्रवलकर ने अमेरिका में टी-20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर नेत्रवलकर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं लेकिन कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने अमेरिका चले गए थे और ओरेकल में काम करते हैं।
नीलामी की सूची में नेत्रवलकर की जगह भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी उन्मुक्त चंद का नाम होने से भृकुटियां तनी थी क्योंकि उन्मुक्त टी-20 विश्व कप में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।