Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL 2023 Virat Kohli Aims for First Title with RCB by 2027

खेल : क्रिकेट - कोहली ने संकेत दिए, 2027 तक आरसीबी के साथ पूरे करेंगे 20 साल

विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह 2027 तक आरसीबी के साथ खेलना जारी रखना चाहते हैं। उनका लक्ष्य इस चक्र में पहले आईपीएल खिताब को जीतना है। कोहली ने आरसीबी के लिए 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगले चक्र में पहला खिताब दिलाने का लक्ष्य, फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं कोहली ने संकेत दिए, 2027 तक आरसीबी के साथ पूरे करेंगे 20 साल

आईपीएल

2008 में पहले सत्र से ही आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं विराट

08 हजार से ज्यादा रन आईपीएल के 252 मैचों में बन चुके हैं

21 करोड़ रुपये की फीस पर विराट को रिटेन किया आरसीबी ने

बेंगलुरु, एजेंसी। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने संकेत दिए कि वह 2027 तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहेंगे। इसमें उनका लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ 20 साल पूरे करना है। उन्हें आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये की फीस पर रिटेन किया है।

तीन साल और खेलना लक्ष्य : कोहली ने ‘आरसीबी बोल्ड डायरीजवीडियो में संकेत दिया कि उनका लक्ष्य 2027 तक कम से कम तीन साल और खेलना है। उन्होंने इसमें कहा, इस चक्र के अंत में मुझे आरसीबी के लिए खेलते हुए 20 साल हो जाएंगे और यह मेरे लिए बहुत ही खास अहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक टीम के लिए इतने साल तक खेलूंगा, लेकिन इतने वर्षों में रिश्ता सही में बहुत विशेष हो गया है।

उन्होंने साथ ही कहा, मैं आरसीबी के अलावा कहीं और खुद को खेलते हुए नहीं देखता। मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे इस नीलामी में एक नई टीम बनाने का मौका मिला। हम फ्रेंचाइजी और टीम के तौर पर इसके लिए उत्साहित हैं।

नहीं चल रहा है बल्ला : हालांकि कोहली के शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के समय को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि 36 वर्षीय कोहली कोविड-19 की शुरुआत के बाद से पिछले चार वर्षों से ज्यादा धमाल नहीं कर पाया है। वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। उन्होंने 131.97 के शानदार स्ट्राइक रेट से 8,000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं।

पहले खिताब का इंतजार : कोहली ने साथ ही फ्रेंचाइजी से करीबी रिश्ते की बात की और कहा कि उनका लक्ष्य टीम को खिताब दिलाना होगा। उन्होंने कहा, सब जानते हैं कि आरसीबी मेरे लिए कितनी अहमियत रखती है। इतने वर्षों का यह विशेष रिश्ता लगातार मजबूत होता जा रहा है। मेरा लक्ष्य अगले चक्र में कम से कम एक बार आईपीएल खिताब जीतना है। हम हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और सभी को गर्व महसूस कराने की कोशिश करेंगे।

वहीं आरसीबी के कोहली को रिटेन करने के बाद फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने स्वीकार किया कि उन्हें टीम में बरकरार रखना हैरानी भरा नहीं है क्योंकि वह आगामी वर्षों ममें आरसीबी की सफलता के लिए अहम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें