Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL 2023 Expensive Player Failures Cost Teams Dearly

423

गुगली : आईपीएल में टीमों को ‘महंगे पड़ रहे ‘करोड़ी क्रिकेटर खेल खतम, पैसा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
423

गुगली : आईपीएल में टीमों को ‘महंगे पड़ रहे ‘करोड़ी क्रिकेटर खेल खतम, पैसा हजम

खिलाड़ी टीम कीमत प्रदर्शन

ऋषभ पंत लखनऊ 27 करोड़ 8 मैच, 106 रन

वेंकटेश अय्यर कोलकाता 23.75 करोड़ 8 मैच, 135 रन

पैट कमिंस हैदराबाद 18 करोड़ 7 मैच, 7 विकेट

राशिद खान गुजरात 18 करोड़ 8 मैच, 6 विकेट

अक्षर पटेल दिल्ली 16.50 करोड़ 140 रन, 7-1विकेट

रोहित शर्मा मुंबई 16.30 करोड़ 7 मैच, 158 रन

रिंकू सिंह कोलकाता 13 करोड़ 8 मैच, 133 रन

(आंकड़े सोमवार के मैच तक के)

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे धनवान क्रिकेट लीग-इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र को शुरू हुए सोमवार को एक महीना हो गया। इस बीच दिलचस्प बात यह है कि कई खिलाड़ी, जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने मुंहमांगे दामों पर खरीदा था, वे नाकाम रहे। ऐसे में ये ‘मिलियन डॉलर खिलाड़ी उनके लिए काफी महंगे साबित हो रहे हैं।

सबसे महंगे पंत नाकाम : बात करें सबसे महंगे खिलाड़ी की, तो भयानक दुर्घटना के बाद मैदान पर बेहतरीन वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदा था। लेकिन पंत उसे जायज नहीं ठहरा सके हैं। वह बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी कोई खास करिश्मा नहीं कर सके हैं और अभी तक आठ मैच में कुल पांच शिकार (चार कैच, एक स्टंप) ही कर सके हैं। पंत की तुलना में 11 करोड़ की राशि में बेंगलुरु से जुड़े जितेश शर्मा विकेट के पीछे आठ मैच में 10 शिकार (9 कैच, एक स्टंप) करके धौनी और जोस बटलर जैसे दिग्गजों को पछाड़कर इस सूची में शीर्ष पर जमे हुए हैं।

पंत का एक रन साढ़े 14 लाख का : खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन को इस तरह से समझें। पंत को 27 करोड़ रुपये मिले। उन्हें कुल 14 मैच खेलने हैं। अभी तक वह आठ मैच खेल चुके यानि अभी तक उन पर करीब 15 करोड़ 36 साल लाख की राशि निवेश हो चुकी है। अब इसमें उन्होंने कुल 106 रन बनाए। ऐसे में उनका एक रन टीम के लिए करीब 14 लाख 49 हजार का पड़ा।

इसी तरह से अगर पैट कमिंस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्हें मिले 18 करोड़। अभी तक सात मैच खेले, मतलब अभी तक 8 करोड़ 96 लाख की राशि उन पर लग चुकी जबकि वह सिर्फ सात विकेट ले सके। ऐसे में उनका एक विकेट एक करोड़ 28 लाख रुपये का पड़ा।

वेंकटेश अय्यर भी टीम को खासे महंगे साबित हो रहे हैं। उनका एक रन अभी तक टीम को करीब 10 लाख रुपये से भी ज्यादा का पड़ा है। ऐसे ही अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान का एक विकेट की कीमत एक करोड़ 70 लाख रुपये का पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें