आईपीयू के 10 प्रोग्राम में दाखिले का आखिरी अवसर
दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने 10 प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर के आधार पर आवेदन का अंतिम अवसर दिया है। पंजीकरण 14-15 अक्तूबर को होगा, और सीट आवंटन 16-18 अक्तूबर को किया जाएगा।...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) दिल्ली ने इच्छुक आवेदकों की मांग पर 10 प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर के आधार पर आवेदन का अंतिम अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थी बीसीए, बीबीए, बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड, बीकॉम(ऑनर्स), बीएजेएमसी, एलएलबी, बीए(अर्थशास्त्र), बीए (अंग्रेजी), एमबीए, बीएड और एमसीए विषयों में आवेदन कर सकते हैं। इन 10 प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन पंजीकरण और दस्तावेजों का सत्यापन 14 और 15 अक्तूबर को होगा। 16 और 18 अक्तूबर को सीटों का आवंटन किया जाएगा। पंजीकरण के दिन शुल्क के रूप में यूनिवर्सिटी कुलसचिव के पक्ष में 5,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लाना होगा। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, संबंधित प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण होने की अंक तालिका, सीयूईटी का स्कोर कार्ड इत्यादि साथ लेकर आना है। सीट आवंटन के दिन पार्ट अकादमिक फीस के रूप में यूनिवर्सिटी कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 96,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट (बीएड के लिए 60,000 रुपये), चार पासपोर्ट आकार के फोटो इत्यादि साथ लाना है। अन्य जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu .admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।