सितंबर में घबराए निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटाया
सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल बैंक की ब्याज दरों के अनिश्चितता के कारण म्यूचुअल फंड में निवेश में गिरावट आई। इस दौरान 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो पिछले महीने की...
नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सितंबर का महीना अनिश्चय से भरा था। एक तरफ विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली थी तो दूसरी तरफ अमेरिकी फेडरल बैंक की ब्याज दरों को लेकर लंबी खिंचती अनिश्चय की स्थिति थी। इसके अलावा इजराइल के ईरान-लेबनान समेत कई मोर्चों पर जंग छेड़ने से भी निवेशकों के विश्वास में कमी आई। सितंबर के दौरान 34,419 करोड़ रुपये का निवेश आया जो अगस्त की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2024 इक्विटी कोषों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 43वां महीना रहा है। म्यूचुअल फंड उद्योग ने अगस्त महीने में 1.08 लाख करोड़ रुपये की निकासी देखी थी जबकि सितंबर में यह निकासी 71,114 करोड़ रुपये रही। ऋण योजनाओं में 1.14 लाख करोड़ रुपये की निकासी होने के कारण भारी प्रवाह हुआ।
आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी-केंद्रित योजनाओं में पिछले महीने 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है। अगस्त के 38,239 करोड़ रुपये और जुलाई के 37,113 करोड़ रुपये की तुलना में यह प्रवाह काफी कम था।
इसके अलावा इक्विटी योजनाओं में जून और मई में क्रमशः 40,608 करोड़ रुपये और 34,697 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इक्विटी योजनाओं के भीतर सेक्टर आधारित कोषों ने समीक्षाधीन महीने में 13,255 करोड़ रुपये के उच्चतम शुद्ध प्रवाह के साथ निवेशकों को आकर्षित किया। हालांकि, अगस्त के 18,117 करोड़ रुपये की तुलना में प्रवाह कम रहा। इसके अलावा बड़ी कंपनियों से जुड़े कोषों में भी प्रवाह 2,637 करोड़ रुपये से घटकर 1,769 करोड़ रुपये रह गया।
एसआईपी ने बनाया नया रिकॉर्ड
सितंबर महीने में व्यवस्थित निवेश योजना यानी एसआईपी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले महीने एसआईपी का आंकड़ा 24,509 करोड़ रुपए रहा। म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन शुद्ध परिसंपत्तियां पिछले महीने बढ़कर 67 लाख करोड़ रुपये हो गईं जबकि अगस्त के अंत में यह 66.7 लाख करोड़ रुपये थीं। बीते माह में मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा कायम रहा। स्मॉलकैप फंड्स में 3,070.84 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 3,130.42 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह आया। लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,598.09 करोड़ रुपए का प्रवाह आया। फ्लेक्सी कैप फंड्स में कुल 3,214.57 करोड़ रुपए का निवेश आया।
बीते माह 27 नए फंड ऑफर आए
सितंबर के महीने में कुल 27 नए फंड्स ऑफर आए। ऋण की श्रेणी में एक फंड, इक्विटी योजना में सात फंड, हायब्रिड श्रेणी में दो और इंडेक्स तथा ईटीएफ श्रेणी में 13 और चार नए फंड लॉन्च किए गए। इन 27 एनएफओ में कुल 14575 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह दर्ज किया गया।
गिरावट की वजह
म्यूचुअल फंड के सेक्टर आधारित फंड्स और लार्ज कैप फंड्स में निवेश में भारी गिरावट आने से मासिक स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी निवेशकों की बाजार से निकासी में तेजी, इजराइल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने और अमेरिकी फेड की ब्याज कटौती को लेकर बीते माह बने अनिश्चय के माहौल को इस निकासी की वजह बताया जा रहा है।
माह इक्विटी ऋण
सितंबर 34,419 -1,13,833
अगस्त 38,239 45,169
जुलाई 37,113 1,19,587
(प्रवाह करोड़ में)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।