इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक होगा : मंत्री
केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सफल और प्रेरणादायक होगा। उन्होंने सभी को 21 जून को इस आयोजन में नई ऊर्जा और एकता के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जाधव...

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस न केवल सफल होगा, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक भी होगा। जाधव ने कहा कि हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम करेंगे। उन्होंने सभी को इस आयोजन में नई ऊर्जा और एकता के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रयासों में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की भावना झलकनी चाहिए।
हमें योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य के संदेश के साथ देश के हर कोने और दुनिया के हर हिस्से तक पहुंचना चाहिए। बैठक में आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।