खेल : अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की भागीदारी वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) का आयोजन 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक मुंबई, लखनऊ और रायपुर में होगा। इसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,...
मुंबई, एजेंसी। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की भागीदारी वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के शुरुआती सत्र के मैच 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे। लीग की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की गई। इसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भाग लेंगी। इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी सचिन करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस लीग के आयुक्त हैं। इंडिया मास्टर्स उद् घाटन मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स से टकराएगा। लारा वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान होंगे जबकि कुमार संगकारा श्रीलंका मास्टर्स की अगुआई करेंगे। दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स टीम का नेतृत्व दिग्गज जाक कैलिस करेंगे। इयोन मोर्गन इंग्लैंड मास्टर्स की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की कमान शेन वाटसन के पास होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।