खेल : फुटबॉल - इंटरकॉन्टिनेंटल कप : भारत को हरा सीरिया चैंपियन
इंटरकॉन्टिनेंटल कप : भारत को हरा सीरिया चैंपियन हैदराबाद। भारतीय फुटबॉल टीम की तीसरी
इंटरकॉन्टिनेंटल कप : भारत को हरा सीरिया चैंपियन हैदराबाद। भारतीय फुटबॉल टीम की तीसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने की उम्मीद सोमवार को टूट गई। उसे सीरिया ने 3-0 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। तीन देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मैच में सीरिया के लिए महमूद अल असवाद (सातवें), दालेहो ईरानदुस्त (76वें) और पाब्लो सब्बाग (90 6 मिनट) ने गोल दागे। सीरिया ने अपना अभियान छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर खत्म किया। भारत और मॉरिशस के नाम एक-एक अंक रहे। इस टूर्नामेंट में फाइनल नहीं होता और राउंड-रॉबिन मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा अंक वाली टीम टूर्नामेंट जीतती है। भारत ने 2018 और 2023 में खिताब जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।