खेल : बार्सिलोना को हराकर इंटर मिलान चैंपियंस लीग के फाइनल में
इंटर मिलान ने सेमीफाइनल में बार्सिलोना को 4-3 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। मैच के अंतिम मिनटों में फ्रांसेस्को एसरबी के गोल से बराबरी हासिल की और फिर डेविड फ्रेटेसी ने अतिरिक्त समय...

शोल्डर : फ्रांसेस्को ने पिछड़ने के बाद अंतिम दो मिनट में दिलााई मिलान को बराबरी फिर फ्रेटेसी ने अतिरिक्त समय में गोल कर पहुंचाया खिताबी मुकाबले में मिलान (इटली), एजेंसी। इटंर मिलान ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में पिछड़ने के वाद वापसी कर बार्सिलोना को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से और कुल 7-6 से शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया। पहले चरण का मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा था। यह सेमीफाइनल टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से एक रहा। अब खिताब के लिए इंटर मिलान का सामना 31 मई को पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) या अर्सेनल से होगा।
मंगलवार देर रात को देकर खेले गए इस मुकाबले में जोड़े गए अतिरिक्त समय के दो मिनट बचे थे। इंटर मिलान की टीम 3-2 से पिछड़ रही थी और उसकी हार तय थी। तभी सेंटर बैक फ्रांसेस्को एसरबी ने खूबसूरत गोल कर इंटर मिलान को 3-3 से बराबरी दिला दी। फ्रांसेस्को ने इसका जश्न अपनी टी-शार्ट उतराकर मनाया। इसके बाद छह मिनट का और अतिरिक्त समय दिया गया। इसमें भी बाजी इंटर मिलान ने मारी। स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड फ्रेटेसी ने अपने बाएं पैर से जोरदार प्रहार हो सीधे जाल में अटका दिया। इसके साथ ही इंटर मिलान के खिलाड़ी जश्न में डूबे गए। टीम इससे पहले 2022-23 में भी फाइनल पहुंची थी। इंटर मिलान को मार्टिनेज लौटरो ने 21वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। इसके बाद हकन चालहानोग्लू (45 1वें मिनट), फ्रांसेस्को (90 वें मिनट) और फ्रेटेसी (99 मिनट) ने गोल किए। बार्सिलोना के लिए एरिक गार्सिया (54वें मिनट), दानी ओल्मो (99वें मिनट) और राफिन्हा (87वें मिनट) ने गोल किया। इस हार के साथ ही बार्सिलोना का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने का इंतजार और बढ़ गया। टीम ने दस साल पहले 2014-15 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी और चैंपियन भी बना था। ------------------ नंबर गेम -7वीं बार इंटर मिलान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है जबकि इतनी ही बार उपविजेता रही है -13 गोल मुकाबले में हुए जो टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वाधिक गोल हैं। इससे पहले 2018-19 में लिवरपूल ने रोमा को इसी अंतर से मात दी थी -15 साल से इटली का कोई भी क्लब चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। पिछली बाद 2010 में इंटर ने ही यह खिताब जीता था। जुवेंटस 2015 और 2017 में फाइनल में हार गया था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।