Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीInstagram Introduces Song on Profile Feature WhatsApp to Launch List Feature Soon

टेक::चलते-चलते:::

इंस्टाग्राम ने प्रोफाइल में गाने जोड़ने का नया फीचर पेश किया है। व्हाट्सऐप में जल्द लिस्ट फीचर आएगा, जिसमें कॉन्टैक्ट और ग्रुप जोड़ने की सुविधा होगी। गूगल का नया ऐप 'इसेंशियल' फोटो-मैसेज जैसी सेवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 10:29 AM
share Share

इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लगा सकेंगे पसंद के गाने इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर सॉन्ग ऑन प्रोफाइल पेश किया है। इससे यूजर को प्रोफाइल में गाने जोड़ने की सुविधा मिलेगी। यूजर सॉन्ग को प्रोफाइल पर लगा और हटा सकते हैं। अन्य यूजर प्रोफाइल देखते वक्त गाने को प्ले और पॉज कर पाएंगे। कंपनी ने कहा कि यूजर अपने प्रोफाइल पर 30 सेकंड का म्यूजिक जोड़ सकते। वहीं एक बार अगर म्यूजिक ऐड हो जाता है तो वह तब नहीं हट सकता है जब तक यूजर खुद उसे नहीं हटाता है। इस नए फीचर को क्रिएटर्स और प्रोफाइल दोनों ही लिए उपलब्ध है।

व्हाट्सऐप में जल्द मिलेगा लिस्ट फीचर

व्हाट्सऐप में नया लिस्ट फीचर जल्द मिलने वाला है। इसमें यूजर कॉन्टैक्ट और ग्रुप को जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इसका उद्देश्य कम्युनिकेशन को सरल बनाना है। वेबीटाइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट फीचर में कस्टामाइजेशन सपोर्ट आने वाला है। यह फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग में मौजूद है। इसमें जाकर यूजर उन कॉन्टैक्ट व ग्रुप को जोड़ सकते हैं, जिनसे वे हमेशा कनेक्ट रहना चाहते हैं। इसके अलावा लिस्ट को अलग से नाम दे सकते हैं। वहीं इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक जगह पर मिलेंगी फोटो-मैसेज जैसी सेवाएं

गूगल नया ऐप लेकर आने वाला है, जिसका नाम इसेंशियल है। इस ऐप में यूजर को गूगल मैसेज और फोटो जैसी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। साथ ही लिंक्स भी मिलेंगे, जिनके जरिए जरूरी फाइल को डाउनलोड किया जा सकेगा। इस ऐप को खासतौर पर विंडोज लैपटॉप यूजर के लिए तैयार किया जा रहा है। इस ऐप में गूगल मैसेज, नियरबाय, ड्राइव, वन और फोटोज जैसे ऐप मिलेंगे। इसमें कंपनी के अन्य ऐप्स को डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट भी दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एचपी पहला ब्रांड होगा, जिसके इनवाय, पवीलियन और ओमन लाइनअप के लैपटॉप में गूगल का इसेंशियल ऐप मिलेगा।

यूट्यूब के हैक अकाउंट को रिकवर करना आसान होगा

यूट्यूब ने एक नया एआई टूल पेश किया है। इस टूल की मदद से हैक हुए यूट्यूब अकाउंट या चैनल को रिकवर करना आसान होगा। इसके लिए कंपनी ने एआई चैटबॉट पेश किया है, जो ऐसे यूजर्स को गाइड करने का काम करेगा जिनका अकाउंट हैक हो चुका है। कंपनी ने गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट जारी करते हुए यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है, यूट्यूब एक नया ट्रबलशूटिंग टूल लॉन्च कर चुका है। इसे यूट्यूब हेल्प सेंटर से एक्सेस किया जा सकेगा। शुरुआती चरण में एआई टूल केवल कुछ ही ट्रबलशूटिंग फीचर्स के साथ उपलब्ध है। यह टूल फिलहाल कुछ ही यूजर के लिए लाया गया है। कंपनी इस फीचर को जल्द सभी के लिए उपलब्ध करवाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें