Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInnovative Initiative in Solapur Village to Protect Citizens from Threats

अंगुली उठाते ही पीड़ित को ग्रामसभा से मिलेगी मदद

सोलापुर जिले के पोथरे नीलाज गांव में ग्राम सभा ने संकट में पड़े ग्रामीणों को बेईमान साहूकारों और असामाजिक तत्वों से बचाने का एक अनूठा समाधान निकाला है। पीड़ित को केवल तर्जनी उठाने की जरूरत होगी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
अंगुली उठाते ही पीड़ित को ग्रामसभा से मिलेगी मदद

- सोलापुर के पोथरे नीलाज गांव में लोगों को संकट से बचाने की अनूठी पहल

सोलापुर, एजेंसी।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की एक ग्राम सभा ने ग्रामीणों को बेईमान साहूकारों और असामाजिक तत्वों से बचाने के एक अनूठा समाधान निकाला है। इसमें पीड़ित को मदद के लिए चुपचाप तर्जनी ( अंगूठे के बगल की अंगूली) उठाने भर की जरूरत होगी।

ग्राम सभा ने कहा कि खतरा महसूस होने पर पर जब कोई तर्जनी उठाएगा तो यह इशारा दूसरों को सचेत करेगा। इसके बाद सतर्क नागरिक मदद के लिए उससे तत्काल संपर्क करेंगे। यदि संकट गंभीर हुआ तो मदद मांगने वाले को ग्रामसभा या पुलिस से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से जोड़ा जाएगा। इस पहल से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को काफी मदद मिलेगी। यह पहल आठ मार्च को महिला दिवस पर करमाला तहसील के पोथरे नीलाज गांव की ग्राम सभा द्वारा की गई। यह अवधारणा पोथरे नीलाज के सरपंच अंकुश शिंदे के दिमाग की उपज है। शिंदे ने कहा कि ग्राम सभा लोगों के बीच इस पहल का प्रचार करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार से एक समर्पित व्हाट्सएप नंबर शुरू करने का भी आग्रह किया है ताकि संकट में फंसा व्यक्ति स्थान, फोटो और वीडियो साझा कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।