Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीInjury Concerns for KL Rahul Ahead of Test Series Kohli s Fitness Assured

खेल : राहुल की चोट से लगा झटका

केएल राहुल को अभ्यास मैच के दौरान दाईं कोहनी में चोट लग गई है, जिससे उनका पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है। विराट कोहली की फिटनेस ठीक है और वह बिना किसी परेशानी के खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने 22...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 04:18 PM
share Share

शोल्डर : भारतीय टीम के आपसी अभ्यास मैच के दौरान दाईं कोहनी में चोट के बाद छोड़ा मैदान, रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में ओपनिंग करने के हैं दावेदार पर्थ, एजेंसी। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की चोट ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को करारा झटका दिया है। उनका पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शुक्रवार को भारतीय टीम के आपस में खेले गए मैच के दौरान दाईं कोहनी में चोट लग गई। उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इस बीच विराट कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया। मैच के दौरान कोहली सहित ज्यादातर बल्लेबाज विकेट के बीच लपके गए।

प्रसिद्ध की गेंद लगी : राहुल 29 रन बनाकर खेल रहे थे जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी। फिजियो से सलाह मशविरा के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और फिर वापसी नहीं आए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, उनकी कोहनी पर अभी चोट लगी है और उसका आकलन करने में समय लगेगा। राहुल की नजर टेस्ट टीम में वापसी पर लगी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। कप्तान रोहित अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल युवा यशस्वी के साथ ओपनिंग करने की दौड़ में शामिल हैं।

कोहली फिट : इस बीच सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कोहली का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था। यह बल्लेबाज हालांकि मैच में बिना किसी परेशानी के खेला और 15 रन भी बनाए। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है। वह कोहली भी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक जुलाई 2023 मेंके खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था। इसके बाद यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 14 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो अर्थशतक लगा पाया है।

जमकर बहाया पसीना : भारतीय टीम ने वाका स्टेडियम में नेट पर तीन दिन तक अभ्यास करने के बाद ऑप्टस स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी है। पहला टेस्ट यहीं खेला जाएगा। भारतीय टीम भारत ए के खिलाड़ियों के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। यशस्वी ने भी अपने हाथ खोले। उन्होंने कवर्स के ऊपर से शॉट खेलकर आक्रामक शुरुआत की और 15 रन बनाने के बाद विकेट के पीछे लपके गए। वहीं नेट अभ्यास के दौरान शॉट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करने वाले ऋषभ पंत ने भी इनसे निपटने की कोशिश की। वह 19 रन बनाकर नितीश रेड्डी की गेंद क्लीन बोल्ड हो गए। तीसरे नंबर पर उतरे शुभमान गिल ने धीमी शुरुआत की। करीब दो घंटे क्रीज पर बिताने के दौरान वह लय पाने के लिए जूझते रहे। वह 28 रन बनाने के बाद नवदीप सैनी की शॉर्ट लेंथ गेंद पर चकमा खा गए।

नंबर गेम

-22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

-29 रन बनाए केएल राहुल ने टीम के अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होने से पहले

-11 माह से लाल गेंद के क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। पिछला सैकड़ा दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था

-238 रन बना पाए हैं सेंचुरियन में शतक जड़ने के बाद पिछली नौ पारियों में। इस दौरान सिर्फ दो अर्धशतक जड़े

-514 रन 2022 से लेकर अब तक 12 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 25.7 से बना पाए हैं

-----------------

बाक्स

टी-20 टीम में वापसी करना चाहते हैं राहुल

पर्थ। केएल राहुल भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलना चाहते हैं। उनका लक्ष्य आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टी-20 टीम में वापसी करना है। उन्होंने कहा,मेरा लक्ष्य निश्चित तौर पर टी-20 टीम में वापसी करना है। मैं तीनों प्रारूप में खेलना चाहता हूं। इतने वर्षों में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैं भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेलना चाहता हूं जैसा कि कई वर्षों से कर रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से टी-20 टीम से बाहर हूं। मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं अभी किस स्तर पर हूं। मुझे वापसी करने के लिए क्या करना है। इसके लिए मैं आईपीएल के नए सत्र का इंतजार कर रहा हूं।

टीम प्राथमिकता : उन्होंने कहा,खिलाड़ी होने के नाते हम सभी स्वच्छंद होकर खेलना चाहते हैं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करता हूं उसका मैं पूरा आनंद लेता हूं। लेकिन मेरे लिए हमेशा टीम पहली प्राथमिकता रही है। यह मायने नहीं रखता कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरा नैसर्गिक खेल क्या है। हमारा खेल टीम से जुड़ा है। अगर मैं टेनिस खेलता तो स्थिति अलग होती और तब मैं कह सकता था कि यह मेरा नैसर्गिक खेल है। लेकिन टीम खेल में यह पूरी तरह से भिन्न होता है। इसमें प्रत्येक मैच में टीम के लिए योगदान देने के लिए आपको अलग तरह की भूमिका और जिम्मेदारी निभानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें