Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInfrastructure Development in India Nitin Gadkari Announces 1 Lakh Crore Projects

दिल्ली में एक लाख करोड़ की परियोजनाओं पर हो रहे कार्य : गडकरी

नंबर गेम 100 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग बनाने का है लक्ष्य 02 और चार लेन वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में एक लाख करोड़ की परियोजनाओं पर हो रहे कार्य : गडकरी

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारत के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार दिल्ली को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रही है। इन परियोजनाओं के तहत बुनियादी ढांचे विकसित किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है और इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। एआईएमए के 10वें नेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अगले 18 महीनों में भारत में सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग मंत्रालय आने वाले वर्षों में कुल 25,000 किलोमीटर के दो और चार लेन वाले राजमार्ग बनाएगा। इन परियोजनाओं में धन की कमी नहीं होगी। देश में राजमार्ग निर्माण की गति 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें