Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInfosys Denies Misconduct in Training Dismissals Amid High Failure Rates

बल प्रयोग की बात सरासर गलत: इन्फोसिस

इन्फोसिस ने मैसुरु परिसर में प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकालने के संबंध में बल प्रयोग या डराने-धमकाने के आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने श्रम विभाग को स्थिति की जानकारी दी है। मुख्य मानव संसाधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
बल प्रयोग की बात सरासर गलत: इन्फोसिस

नई दिल्ली, एजेंसी। आईटी कंपनी इन्फोसिस ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शन संबंधी मुद्दों पर मैसुरु परिसर में प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकालने को लेकर बल का प्रयोग या डराने-धमकाने की बात सरासर गलत है। कंपनी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है और उनके साथ पूरा सहयोग कर रही है। इन्फोसिस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी शाजी मैथ्यू ने हालांकि स्वीकार किया कि इस बार मूल्यांकन परीक्षा में विफलता प्रतिशत पहले की तुलना में 'थोड़ा अधिक' रहा है। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि परीक्षा का स्तर प्रशिक्षुओं को विफल करने के मकसद से तैयार किया गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या छंटनी से इन्फोसिस के ब्रांड को गंभीर नुकसान होगा, क्योंकि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में नियुक्ति के लिए विभिन्न कॉलेज परिसरों में जा रही है, उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए 20,000 स्नातकों को नियुक्त करने की योजना पटरी पर है। छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें सबसे अच्छी कंपनियों में से एक में प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें